Breaking News

सवाल : दुनिया के सबसे पढ़े लिखे पक्षी का नाम क्या है?

देश की सभी परीक्षाओं में से UPSC की परीक्षा सबसे कठिन मानी जाती है,क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। इतना ही नहीं कड़ी मेहनत के बाद भी बहुत कम उम्मीदवार इसमें पास होते हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि इस परीक्षा के दो चरण होते हैं, जिन्हें पास करना होता है।


यानी सभी लोग लिखित परीक्षा पास करते हैं,लेकिन जब इंटरव्यू के दौर की बात आती है, तो अधिकांश उम्मीदवार सफल नहीं हो पाते हैं। आपको बता दें कि इस इंटरव्यू राउंड को पास करना आसान नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारे सवाल पूछे जाते है.

आपको बतादे की कुछ प्रश्न का उत्तर देने में सफल नहीं होते हैं । ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब बताने जा रहे हैं जो पहले लिखित और इंटरव्यू में पूछे गए थे। आपको बता दें कुछ सवाल शर्मनाक लगते हैं,लेकिन इसका जवाब बहुत ही शानदार रहता है,तो जानिए इन सवालों के बारे में…

ये भी पढ़े   इंटरव्यू सवाल : वह कौन सा भाषा है जिसे लिखना दुनिया में सबसे कठिन माना जाता है ?

सवाल – वो कौन सा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?

जवाब – केला

सवाल – 2 अक्टूबर को गांधी जी के अलावा किसकी जयंती मनाई जाती है ?

जवाब – लाल बहादुर शास्त्री

सवाल – 100 के नोट पर कितनी भाषाएं लिखी होती हैं ?

जवाब – 17 भाषाएं

सवाल – ऐस कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं ?

जवाब – मधुमक्खी

सवाल – किस देश में रेलवे प्रणाली नहीं है ?

जवाब – आइसलैंड

सवाल – वो कौन सा जीव है जिसके दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है?

जवाब – व्हेल मछली के दिल का आकार कार जितना बड़ा होता है.

सवाल – वो कौन सी चीज है जो लड़कों का लंबा और लड़कियों का गोल होता है ?

जवाब – माथे पर लगाया जाने वाला तिलक

सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा पीने वाला पानी किस देश में है ?

जवाब – ब्राजील

सवाल : दुनिया के सबसे पढ़े लिखे पक्षी का नाम क्या है?

जवाब : दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी एक पक (puck) नाम का तोता है। इसके पास 1728 शब्दों का शब्दकोश है। और इसने 1995 से ही गीनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया हुआ है।

ये भी पढ़े   सवाल: भारत के अलावा और कौन सा देश 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस मनाता है?

Check Also

Knowledge : भारत का सबसे बड़ा अस्पताल कहा बना है ?

सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे बच्चो तो पढ़ते ही है लेकिन उनसे ज्यादा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *