टीवी सीरियल सोनपरी तो आप सब को याद ही होगा. जी हाँ नब्बे के दशक के बच्चे इस सीरियल के बहुत दीवाने हुआ करते थे. उस समय तो बच्चे इस टीवी शो के दीवाने हुआ करते थे. इस सीरियल को देखने के बाद हर बच्चे की चाहत होती थी की उनके पास भी सोन परी जैसी एक परी हो.
बच्चे चाहते थे की उनके पास भी अगर सोन परी जैसी परी होती तो उनके भी सारे प्रोब्लेम्स झट से दूर कर दिया करती. सोनपरी सीरियल की अहम् किरदार फ्रूटी से बच्चे इस तरह जुड़ चुके थे, जैसी की वो हर बच्चे की अपनी दोस्त हो. आपको बता दें की आपकी दोस्त फ्रूटी यानी तन्वी हेगड़े अब बहुत बड़ी हो चुकी है, और काफी ज्यादा बदल भी चुकी हैं. अगर आप तन्वी की लेटेस्ट तस्वीरें देखेंगे तो देख कर हैरान हो जाएंगे.
‘सोनपरी’ में फ्रूटी का किरदार निभाने वालीं तन्वी हेगड़े अब 31 साल की हो चुकी हैं. तन्वी ने अपने करियर की शुरुआत महज तीन साल की उम्र में की थी. वह रसना बेबी कॉन्टेस्ट की विजेता रही थीं. सोनपरी ही नहीं, तन्वी कई टीवी शोज जैसे शाकालाका बूम बूम और हिप हिप हुर्रे में भी नजर आई थीं और टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गई थीं.
11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से ही पढ़ाई की. तन्वी अपने अब तक के करियर में 150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी हैं. साल 2000 में आई फिल्म ‘गज गामिनी’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. तन्वी ने ‘राहुल’, ‘चल चलें’, ‘चैंपियन’, ‘विरुद्ध’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. तन्वी इस समय मराठी फिल्मों में एक्टिव हैं. आखिरी बार 2016 में उन्हें मराठी फिल्म ‘अथांग’ में देखा गया था.