अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने बहुत कम फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में रहती आई हैं. जेसा की केएल राहुल संग अपने रिलेशन को लेकर वह पिछले कुछ सालों से सुर्खियों में रही हैं। इन दोनों कपल की शादी समारोह की शुरूआत बीते 21 जनवरी को हो गई थी और आज इस शादी समारोह का तीसरा दिन है।
हालांकि, इस शादी में केएल राहुल और आथिया शेट्टी के बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है. इसके अलावा शादी को मीडिया और आम लोगों से सीक्रेट रखा गया है. केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में आयोजित किया जा रही है। बहरहाल, इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में लोग ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर जमकर थिरकते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा फैंस लगातार कमंट्स के ज़रिये लगातार अपनी प्रतिक्रियाएँ दिए जा रहे हैं। वही इस शादी में बॉलीवुड समेत देश के कई मशहूर और बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं.
वेसे तो लाखों फैंस सवाल पूछते रहते थे,की ये दोनों कब शादी करेंगे? भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं. इस दौरान दोनों को कई बार एक साथ देखा गया और इन दोनों के सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी खूब वायरल हुई।