बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और इंडियन क्रिकेट के बीच का रिश्ता बहुत पुराना है. हम आप ए दिन सुनते रहते है की बॉलीवुड की एक्ट्रेस को किसी क्रिकेटर से प्यार हो गया है. ऐसे कई मिसाल हम आप देख चुके है, उनमे से कुछ कके रिश्ते तो शादी जैसे अटूट बंधन में भी बांध चुके है.
अभिनेत्रियों के लाइफस्टाइल की खबरे जैसे सुर्खियां बटोर चुकी हैं, उसी तरह क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच शादी की खबरों ने भी काफी धूम मचाया हुआ है. आपको बता दें की बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ शादी की है. आज की पोस्ट में हम एक ऐसे ही कपल के बारे में आपको बताने जा रहे है.
इंडियन करसिकेटेर ज़हीर खान को भला कौन नहीं जानता होगा, लेकिन हम आपको उनकी पत्नी से रूबरू करना जा रहे है. जहीर की पत्नी का नाम सागरिका है और वो बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी है. वो दोनों शादी से पहले काफी लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रह चुके है. जैसा कि आप जानते हैं कि सागरिका अक्सर आईपीएल में जहीर खान का समर्थन करती हैं। आपको बता दें की की सागरिका एक बहुत बड़े राजघराने से ताल्लुक रखती है.
सागरिका का जन्म मुंबई के कोल्हापुर में हुआ था। सागरिका को लोगो ने तब पहचानना शुरू किया जब उनको दर्शको ने चक दे इंडिया फिल्म में बतौर हॉकी प्लेयर के किरदार में देखा था.
सागरिका की यह बॉलीवुड में पहली फिल्म थी, जो की सुपर डूपर हिट भी साबित हुयी थी. लेकिन ज़हीर से शादी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फील इंडस्ट्री से दूरी बना लिया.