Breaking News

सवाल: चलती ट्रेन का ड्राइवर अगर सो जाए तो क्या होगा ?

प्रश्न 1 : दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर किस देश में बनाए जाते हैं?

उत्तर : दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर हमारे देश भारत में बनाए जाते हैं।

प्रश्न 2 : विश्व की नंबर वन निर्माता और विक्रेता ट्रैक्टर कंपनी कौन सी है? और क्यों है?

उत्तर : “महिंद्रा” कंपनी विश्व की नंबर वन निर्माता और विक्रेता ट्रैक्टर कंपनी है। क्योंकि यह अपने ट्रैकटरों में सबसे आधुनिक तकनीक की गुण (फीचर) बहुत ही कम कीमत में उपलब्ध कराती है।

प्रश्न 3 : एक उल्लू की कितनी पलकें होती हैं?

उत्तर : एक उल्लू को तीन पलकें होती हैं। जिनमे एक का इस्तेमाल वह सोने के लिए, दूसरे का पलक झपकाने के लिए, और तीसरी पलक उनके आंखों को साफ और स्वक्ष रखने के लिए होती हैं।

प्रश्न 4 : दुनिया में सबसे अधिक प्रजाति किस पेंगुइन की है?

 

उत्तर : दुनिया में सबसे अधिक प्रजाति मैक्रोनी पेंगुइन की है। इसमें तकरीबन एक करोड़ सोला लाख चौवन हज़ार से भी अधिक जोड़े हैं।

ये भी पढ़े   इंटरव्यू सवाल : भारत के किस राज्य में सबसे पहले राष्ट्रपति शासन लागू हुआ ?

प्रश्न 5 : अधिक क्रोध करना कितना हानिकारक हो सकता है?

उत्तर : हमे कभी भी अधिक क्रोध नहीं करना चाहिए। क्योंकि अधिक क्रोध करने से दिमाग में बनने वाले नए न्यूरॉन का विकास रुक जाता है। जिससे आगे चलने पर दिमाग अच्छी तरह काम नही कर पाता है।

प्रश्न 6 : चलती ट्रेन का ड्राइवर अगर सो जाए तो क्या होगा?

उत्तर : ट्रेन में हमेशा ही दो ड्राइवर मौजूद होते हैं। एक मुख्य जिसे लोको पायलट कहा जाता है। और एक इसका सहयोगी जिसे असिस्टेंट ड्राइवर कहा जाता है। चलती हुई ट्रेन में दोनो ही पायलेट के एक साथ सोने की सम्भावना न के बराबर होती है। परंतु यदि ऐसा कभी हो भी जाए, तो इसके लिए भारतीय रेल ने ट्रेन के हर इंजन में “विजीलेनस क्रोट्रोल सिस्टम” इंस्टॉल किया हुआ है।

इस सिस्टम का काम ड्राइवर की हर प्रक्रिया को अंकित करना होता है। ट्रेन का लोको पायलट यदि एक मिनट तक अपनी कोई प्रक्रिया नहीं देता। जैसे वह न ही ट्रेन की गति को बढ़ाता है, और न ही घटाता है। तब 72 सेकंड्स के अंदर ही यह सिस्टम एक विजुअल सूचक जलने लगता है। और फिर ड्राइवर को एक बटन दबा कर यह पुष्टि करना होता है, की वह सावधानी पूर्वक गाड़ी चला रहा है।

ये भी पढ़े   सवाल: सबसे ज्यादा गरीबी भारत के किस राज्य में है?

ड्राइवर द्वारा बटन दबाते ही यह लाइट बंद हो जाती है। और यदि किसी कारण वश ड्राइवर बटन नही दबा पाता, तो साठ सेकंड्स के अंदर ही ट्रेन में अपने आप ब्रेक लगाना शुरू हो जाता है, एक किलोमीटर के अंदर ही अंदर ट्रेन पूरी तरह से रूक जाता है। और इस तरह ट्रेन किसी बड़ी दुर्घटना से बच जाता है।

Check Also

Knowledge : भारत का सबसे बड़ा अस्पताल कहा बना है ?

सामान्य ज्ञान एक ऐसा विषय है जिसे बच्चो तो पढ़ते ही है लेकिन उनसे ज्यादा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *