द ग्रेट खली एक जाने माने भारतीय पेशेवर पहलवान और अभिनेता हैं। उनका असली नाम दलीप सिंह राणा है। उनका जन्म 27 अगस्त 1972 को धीरैना, हिमाचल प्रदेश, भारत में हुआ था। वह दुनिया में सबसे अधिक पहचाने जाने वाले और लोकप्रिय पहलवानों में से एक थे, जो अपने विशाल आकार और ताकत के लिए जाने जाते थे। वह WWE में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे और कई बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई दिए।
द ग्रेट खली के नाम से लोकप्रिय दलीप सिंह राणा जिन्होंने wwe में इंडिया से जाकर विदेशी पहलवानों के हौसले पस्त किए थे। द ग्रेट खली इन दिनों खुद के अखाड़े में कई लड़कों को पहलवानी के गुर सिखाते हैं।
ये वो इंसान है जिन्होंने वर्ल्ड लेवल पर जाकर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया था. अभी की बात करे तो अब वो अपना सारा समय अपने घर पर ही रहकर गुजारते हैं। आपको बता दें की द ग्रेट खली अपनी सादे जीवन और सुन्दर पत्नी के वजह से आये दिन सुर्खियों में बने रहते है. इन दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द ग्रेट खली अपनी जीवन यापन के लिए स्थानीय बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं. सिर्फ इतना हिन् नहीं वो टीवी विज्ञापनों में भी काम करते है. मगर जैसी ही उनकी खूबसूरत वाइफ हरमिंदर कौर के ऊपर लोगों की नजर गई है तब से तमाम लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं, और वह कहते दिख रहे हैं कि हरमिंदर कौर इतनी खूबसूरत है कि उनके आगे बॉलीवुड हीरोइन भी फीकी है।
द ग्रेट खली जिस जगह जाते हैं अपनी खूबसूरत वाइफ को साथ लेकर जाते हैं। मूल रूप से जालंधर की हरमिंदर कौर थी परंतु आप अपने पति के साथ वक्त गुजारती नजर आती है।
जब हरमिंदर कौर द ग्रेट खली के साथ नजर आती है तो लोग कहते हैं कि खली बहुत किस्मत के धनी हैं, जो उनके पास हरमिंदर जैसी खूबसूरत पत्नी है। हरमिंदर खुद गाड़ी चलाती है और खली को पूरे शहर की सैर कराती है। यह दोनों दंपति अपने गाड़ी में बैठकर घूमते दिखते हैं।